Thursday, April 11, 2019

RRB SCIENCE PART 1

RRB NTPC General Science Question Answer

1. प्रकाश छोटे-छोटे कणों से मिलकर बना है, जिसे कहते हैं ?
(A) परमाणु
(B) न्यूट्रॉन
(C) पोजिट्रॉन
(D) फोटॉन

Answer

(D) फोटॉन

2. प्रकाश तरंग किस प्रकार की तरंग है ?
(A) अनुप्रस्थ तरंग
(B) अनुदैर्ध्य तरंग।
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer

(A) अनुप्रस्थ तरंग

3. प्रकाश का तरंग सिद्धान्त किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया था ?
(A) न्यूटन के द्वारा
(B) हाइगेन्स के द्वारा
(C) प्लांक के द्वारा
(D) फैराडे के द्वारा

Answer

(B) हाइगेन्स के द्वारा

4. निम्नलिखित में से किसे घटना के आधार पर प्रकाश तरंगों के अनुप्रस्थ होने की पुष्टि होती है ?
(A) अपवर्तन
(B) व्यतिकरण
(C) ध्रुवणं
(D) परावर्तन

Answer

(C) ध्रुवणं

5. ‘प्रकाश एक प्रकार की विधुत चुम्बकीय तरंग हैं—यह सर्वप्रथम किसने बताया ?
(A) न्यूटन
(B) हाइगेन्स
(C) मैक्सवेल
(D) फोकाल्ट

Answer

(C) मैक्सवेल

6. किसने सर्वप्रथम यह दिखलाया कि प्रकाश तरंगों का विवर्तन होता है ?
(A) ग्रोमाल्डी
(B) यंग
(C) मैक्सवेल
(D) फोकाल्ट

Answer

(A) ग्रोमाल्डी

7. प्रकाश विधुत् प्रभाव का प्रतिपादन किया ?
(A) कॉम्पटन
(B) मैक्सवेल
(C) आइन्स्टीन
(D) न्यूटन

Answer

(C) आइन्स्टीन

8. निम्नलिखित में से कौन-सी घटना प्रकाश और ध्वनि दोनों मं घटित नहीं होती है ?
(A) विवर्तन
(B) ध्रुवण
(C) परावर्तन
(D) अपवर्तन

Answer

(B) ध्रुवण

9. प्रकाश के चिकने पृष्ठ से टकराकर वापस लौटने की घटना को कहते है ?
(A) प्रकाश का अपवर्तन
(B) प्रकाश का परावर्तन
(C) प्रकाश का विवर्तन
(D) प्रकाश का प्रकीर्णन

Answer

(B) प्रकाश का परावर्तन

10. प्रकाश में ध्रुवण की घटना से यह सिद्ध होता है कि प्रकाश तरंगें हैं ?
(A) तीक्ष्ण
(B) प्रगामी
(C) अनुप्रस्थ
(D) अनुदैर्घ्य

Answer

(C) अनुप्रस्थ

11. प्रकाश का वेग सर्वप्रथम किसने ज्ञात किया ?
(A) गैलीलियो
(B) न्यूटन
(C) रोमर
(D) माइकेल्सन

Answer

(C) रोमर

12. प्रकाश का वेग अधिकतम होता है ?
(A) हीरे में
(B) निर्वात् में
(C) पानी में
(D) कांच में

Answer

(B) निर्वात् में

13. जल, कांच व हीरे में प्रकाश की चाल निम्न क्रम में होती है ?
(A) हीरा > कांच > जल
(B) जल > कांच > हीरा
(C) कांच. > हीरा > जल
(D) हीरा > जल > कांच

Answer

(B) जल > कांच > हीरा

14. चंद्रमा से पृथ्वी तक आने में प्रकाश को लगभग कितना समय लगता है ?
(A) 8 मिनट
(B) 8 सेकण्ड
(C) 1.3 सेकण्ड या 1.28 सेकण्ड
(D) 100 सेकण्ड

Answer

(C) 1.3 सेकण्ड या 1.28 सेकण्ड

15. सूर्य के प्रकाश को धरती की सतह पर पहुंचने में लगने वाला समय है, लगभग ?
(A) 4.2 सेकण्ड
(3) 4.8 सेकण्ड
(C) 8.18 मिनट
(D) 3.6 घंटे

Answer

(C) 8.18 मिनट

16 प्रकाश की गति होती है ?
(A) 9x 102m/s
(B) 3 x 10811 m/s
(C) 3 x 108 m/s
(D) 2x 104 m/s

Answer

(C) 3 x 108 m/s

17. सूर्य ग्रहण के समय सूर्य को कौन-सा भाग दिखाई देता है ?
(A) वर्णमण्डले
(B) किरीट (कोरोना)
(C) प्रभामण्डल
(D) कोई भाग नहीं

Answer

(B) किरीट (कोरोना)

18. पूर्ण सूर्यग्रहण का अधिकतम समय होता है ?
(A) 250 सेकण्ड
(B) 460 सेकण्ड
(C) 500 सेकण्ड
(D) 600 सेकण्ड

Answer

(B) 460 सेकण्ड

19. सूर्यग्रहण तब होता है, जब ?
(A) चंद्रमा बीच में हो
(B) पृथ्वी बीच में हो
(C) सूर्य बीच में हो
(D) सूर्य, चन्द्रमा तथा पृथ्वी एक रेखा में हों तथा बृहस्पति उस रेखा में न हो ?

Answer

(A) चंद्रमा बीच में हो

20.चन्द्रग्रहण घटित होता है ?
(A) आमावस्या के दिन
(B) पूर्णिमा के दिन
(C) अर्द्धचन्द्र के दिन
(D) अमावस्या एवं पूर्णिमा के दिन

Answer

(B) पूर्णिमा के दिन

21.सूर्य ग्रहण कब होता है ?
(A) प्रतिपदा (अमावस्या)
(B) पूर्णिमा को
(C) किसी भी दिन
(D) चतुर्थांश चन्द्रमा के दिन

Answer

(A) प्रतिपदा (अमावस्या)

22.पानी से भरे किसी बर्तन में पड़ा एक सिक्का किस कारण थोड़ा उठा हुआ प्रतीत होता है ?
(A) प्रकाश के परावर्तन के कारण
(B) प्रकाश के अपवर्तन के कारण
(C) प्रकाश के विवर्तन के कारण
(D) प्रकाश के परिक्षेपण के कारण

Answer

(B) प्रकाश के अपवर्तन के कारण

23. जल के अंदर पड़ी हुई मछली किस कारण से अपनी वास्तविक गहराई से कुछ ऊपर उठी हुई दिखायी देती है ?
(A) प्रकाश के विवर्तन के कारण
(B) प्रकाश के अपवर्तन के कारण
(C) प्रकाश के ध्रुवण के कारण
(D) प्रकाश के परावर्तन के कारण

Answer

(B) प्रकाश के अपवर्तन के कारण

24. किस गुण-धर्म के कारण पानी से भरे बर्तन में डुबाई गई छड़ी मुड़ी हुई प्रतीत होती है ?
(A) परावर्तन
(B) प्रकीर्णन
(C) अपवर्तन
(D) उत्प्लावन

Answer

(C) अपवर्तन

25. जब प्रकाश की किरण विरल माध्यम से सघन माध्यम में जाती है, तो वह ?
(A) सीधी दिशा में चली जाती है
(B) अभिलम्ब की ओर झुक जाती है
(C) अभिलम्ब से दूर हटती है
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer

(B) अभिलम्ब की ओर झुक जाती है

26. पूर्ण आन्तरिक परावर्तन होता है, जब प्रकाश जाता है  ?
(A) हीरे से कांच में
(B) जल से कांच में
(D) वायु से कांच में
(C) वायु से जल में

Answer

(A) हीरे से कांच में

27. इन्द्रधनुष बनने का कारण है ?
(A) वायुमण्डल में सूर्य की किरणों का जल बूंदों के द्वारा परावर्तन
(B) वायुमण्डल में सूर्य की किरणों का धूलकणों के द्वारा परावर्तन
(C) प्रकाश का वर्ण विक्षेपण
(D) प्रकाश का ध्रुवण

Answer

(C) प्रकाश का वर्ण विक्षेपण

28. मृगतृष्णा (Mirage) उदाहरण है  ?
(A) अपवर्तन का
(B) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन का
(C) विक्षेपण का
(D) विवर्तन का

Answer

(B) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन का

29. पेट अथवा शरीर के अन्य आन्तरिक अंगों के अन्वेषण के लिए प्रयुक्त तकनीक एण्डोस्कोपी आधारित है ?
(A) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन परिघटना पर
(B) व्यतिकरण परिघटना पर
(C) विवर्तन परिघटना पर
(D) ध्रुवण परिघटना पर

Answer

(A) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन परिघटना पर

30. प्रकाशिक तन्तु में किस सिद्धान्त का उपयोग किया जाता है ?
(A) प्रकाश का प्रकीर्णन
(B) क्रमिक अपवर्तन
(C) व्यतिकरण
(D) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन

Answer

(D) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन

31. सूर्य से प्रकाश को आन्तरिक परावर्तन हो सकता है यदि प्रकाश ?
(A) वायु से काँच में जाए
(B) वायु से जल में जाए
(C) काँच से वायु में जाएं
(D) जल से काँच में जाए

Answer

(C) काँच से वायु में जाएं

32. चटका हुआ कांच चटकीला प्रतीत होता है ?
(A) अपवर्तन के कारण
(B) परावर्तन के कारण
(C) व्यतिकरण के कारण
(D) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन

Answer

(D) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन

33. इन्द्रधनुष कितने रंग दिखाता है ?
(A) 7
(B) 10
(C) 12
(D) 5

Answer

(A) 7

34. आकाश का रंग नीला प्रतीत होता है ?
(A) विवर्तन के कारण
(B) अपवर्तन के कारण
(C) प्रकीर्णन के कारण
(D) परावर्तन के कारण

Answer

(C) प्रकीर्णन के कारण

35. वायुमण्डल में प्रकाश के विसरण का कारण है ?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) धूलकण
(C) हीलियम
(D) जलवाष्प

Answer

(B) धूलकण

36. अन्तरिक्ष यात्री को बाह्य आकाश कैसा दिखाई पड़ता है ?
(A) गहरा नीला
(B) लाल
(C) काला
(D) सफेद

Answer

(C) काला

37. उगते एवं डूबते समय सूर्य लाल प्रतीत होता है, क्योंकि ?
(A) लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे अधिक होता है
(B) लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे कम होता है
(C) लाल रंग का प्रकीर्णन नहीं होता है
(D) उगते व डूबते समय सूर्य का ताप अधिक होता है

Answer

(B) लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे कम होता है

38. इन्द्रधनुष में किस रंग का विक्षेपण अधिक होता है ?
(A) बैंगनी
(B) पीला
(C) लाल
(D) नीला

Answer

(A) बैंगनी

39. सूखा बालू चमकीला क्यों दिखाई देता है, जबकि गीला बालू धुतिहीन होता है ?
(A) यह एक प्रकाशीय भ्रम है
(B) इसका कारण परावर्तन है
(C) इसका कारण अपवर्तन है
(D) इसका कारण प्रकीर्णन है

Answer

(B) इसका कारण परावर्तन है

40. साबुन के पतले झाग में चमकदार रंगों का बनना किस परिघटना का परिणाम है ?
(A) बहुलित परावर्तन और व्यतिकरण
(B) बहुलित अपवर्तन और परिक्षेपण
(C) अपवर्तन और परिक्षेपण
(D) ध्रुवण और व्यतिकरण

Answer

(A) बहुलित परावर्तन और व्यतिकरण

41. कार में दृश्यावलोकन के लिये किस प्रकार के शीशे का प्रयोग होता है ?
(A) अवतल दर्पण
(B) बेलनाकार दर्पण
(C) उत्तल दर्पण
(D) समतल दर्पण

Answer

(C) उत्तल दर्पण

42. मोटरकार में पश्चदृश्य के लिये कौन-सा दर्पण प्रयुक्त होता है ?
(A) समतल दर्पण
(B) समतल उत्तल दर्पण
(C) अवतल दर्पण
(D) उत्तल दर्पण

Answer

(D) उत्तल दर्पण

43. दांत के डॉक्टर का दर्पण होता है ?
(A) उत्तल दर्पण
(B) अवतल दर्पण
(C) समतल दर्पण
(D) बेलनाकार दर्पण

Answer

(B) अवतल दर्पण

44. कार की हेडलाइट में किस दर्पण का प्रयोग किया जाता है ?
(A) समतल
(B) गोलीय उत्तल
(C) परवलयाकार अवतल दर्पण
(D) समतल उत्तल

Answer

(C) परवलयाकार अवतल दर्पण

45. दाढ़ी बनाने के लिये काम में लेते हैं ?
(A) अवतल दर्पण
(B) समतल दर्पण
(C) उत्तल दर्पण
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer

(A) अवतल दर्पण

46. कार चलाते समय अपने पीछे के यातायात को देखने के लिए आप किस प्रकार के दर्पण का उपयोग करना चाहेंगे ?
(A) अवतल दर्पण
(B) समतल दर्पण
(C) गोलीय दर्पण
(D) उत्तल दर्पण

Answer


47. मानव आंख की रेटिना पर कैसा प्रतिबिम्ब बनता है ?
(A) वास्तविक तथा उल्टा
(B) वास्तविक तथा सीधा
(C) आभासी तथा उल्टा
(D) आभासी तथा सीधा

Answer


48. जब कोई वस्तु दो समानान्तर समतल दर्पणों के बीच रखी जाती है, तो बने हुए प्रतिबिम्बों की संख्या होगी ?
(A) दो
(B) एक
(C) छह
(D) अनन्त

Answer

(D) अनन्त

49. दो समतल दर्पणों को 90° के कोण पर रखा गया है और उनके मध्य एक मोमबत्ती जल रही है। दर्पण में मोमबत्ती के कितने प्रतिबिम्ब बनेंगे ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) अनन्त

Answer

(B) 3

50.यदि एक व्यक्ति दो समतल दर्पण जो 60° कोण पर आनत है, के बीच खड़ा हो तब उसे कितने प्रतिबिम्ब दिखेंगे ?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6

Answer


(C) 5